भारत को 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लिए 190-215 अरब डॉलर निवेश की जरूरत: मूडीज

भारत को 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लिए 190-215 अरब डॉलर निवेश की जरूरत: मूडीज

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) भारत में 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल करने के लिए 190-215 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी। रेटिंग एजेंसी मूडीज की बुधवार को एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

भारत की बुनियादी ढांचा कंपनियां देश की अपेक्षाकृत मजबूत आर्थिक वृद्धि से उत्पन्न मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा बदलाव पर खर्च करेंगी।

मूडीज ने बयान में कहा कि हालांकि, सरकारी नीतियां और स्थिर नियामकीय ढांचा कर्ज गुणवत्ता का समर्थन करेंगे।

मूडीज का यह भी अनुमान है कि बिजली पारेषण और वितरण तथा ऊर्जा भंडारण के लिए 150-170 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी।

मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी अभिषेक त्यागी ने कहा, “उम्मीद है कि भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में मजबूत वृद्धि जारी रहेगी, हालांकि अगले आठ से 10 साल तक कोयला बिजली उत्पादन का प्रमुख स्रोत बना रहेगा।”

भाषा अनुराग अजय

अजय