भारत 2026-27 के लिए आईएमओ परिषद में पुनः निर्वाचित

भारत 2026-27 के लिए आईएमओ परिषद में पुनः निर्वाचित

भारत 2026-27 के लिए आईएमओ परिषद में पुनः निर्वाचित
Modified Date: November 28, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: November 28, 2025 10:32 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) परिषद में पुनः निर्वाचित किया गया है।

भारत श्रेणी-बी में शामिल है, जिसमें 10 ऐसे देश हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक हिस्सेदारी और रुचि है।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस श्रेणी में भारत ने 169 वैध मतों में से 154 मत हासिल कर सबसे अधिक समर्थन प्राप्त किया।

परिषद के चुनाव आईएमओ की 34वीं सभा के दौरान शुक्रवार को लंदन में गुप्त मतदान के माध्यम से संपन्न हुए।

आईएमओ परिषद का कार्यकाल 2026-27 के दो वर्षों के लिए होगा।

बयान में कहा गया, “भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन में व्यापक समर्थन प्राप्त किया है ताकि वह वैश्विक समुद्री क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रख सके।”

आईएमओ परिषद तीन श्रेणियों में बंटी हुई है और इसमें 176 सदस्य देशों में से 40 निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं।

परिषद का काम सत्रों के बीच संगठन की गतिविधियों का संचालन करना है।

भाषा

योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में