भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर छह दिसंबर से बातचीत |

भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर छह दिसंबर से बातचीत

भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर छह दिसंबर से बातचीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:01 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले सप्ताह यहां तीसरे दौर की बातचीत होगी।

दोनों पक्षों का मकसद बैठक में बातचीत को निष्कर्ष पर पहुंचाना है। मुक्त व्यापार समझौते के तहत व्यापार भागीदार आयात-निर्यात से जुड़े ज्यादातर वस्तुओं पर सीमा शुल्क कम करते हैं या उसे समाप्त कर देते हैं। साथ ही वे सेवाओं में व्यापार को बढ़ाने तथा निवेश को गति देने के लिये नियमों को उदार बनाते हैं।

वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर तीसरे दौर की वार्ता 6-10 दिसंबर, 2021 को नयी दिल्ली में होगी। दोनों पक्षों का बैठक में बातचीत को निष्कर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य है।’’

भाषा रमण प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)