भारत, ब्रिटेन ने दूरसंचार के लिए संयुक्त नवाचार केंद्र स्थापित करने को किया समझौता

भारत, ब्रिटेन ने दूरसंचार के लिए संयुक्त नवाचार केंद्र स्थापित करने को किया समझौता

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 09:51 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के दौरान डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नवाचार को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस पहल के तहत अगले चार वर्षों में 2.4 करोड़ पाउंड (लगभग 282 करोड़ रुपये) का संयुक्त निवेश किया जाएगा।

इस समझौते पर ब्रिटेन के विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विभाग की तकनीक, स्पेक्ट्रम और रणनीति प्रभाग की उपनिदेशक कैथरीन पेज और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के उपमहानिदेशक पराग अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी के अंतर्गत भारत-ब्रिटेन कनेक्टिविटी एवं नवाचार केंद्र (सीआईसी) की स्थापना की जाएगी।

कैथरीन पेज ने कहा, ‘हमारी सरकारों ने इस नए केंद्र के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता जताई है। हमने संयुक्त रूप से चार वर्षों की अवधि में 2.4 करोड़ पाउंड का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि दोनों देशों में कार्यरत अग्रणी नवोन्मेषकों, शोधकर्ताओं और विभिन्न स्तर के दूरसंचार उद्यमों को एक साथ लाया जा सके।’

भाषा योगेश रमण

रमण