इंडियन बैंक ने 362 करोड़ रुपये के कर्ज वाले तीन खातों को धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया |

इंडियन बैंक ने 362 करोड़ रुपये के कर्ज वाले तीन खातों को धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया

इंडियन बैंक ने 362 करोड़ रुपये के कर्ज वाले तीन खातों को धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 27, 2022/10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंडियन बैंक ने आईएल एंड एफएस तमिलनाडु पावर लिमिटेड समेत तीन गैर-निष्पादित खातों को बारे में जानकारी आरबीआई को दी है। बैंक ने इन खातों को धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इन कंपनियों से उसे 362 करोड़ रुपये से अधिक का जोखिम है।

इंडियन बैंक ने कहा कि इन तीन गैर-निष्पादित खातों को धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया गया है और नियामकीय आवश्यकता के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सूचित कर दिया गया है।

बैंक के अनुसार आईएल एंड एफएस तमिलनाडु पावर को बैंक को 320.34 करोड़ रुपये, एमिको टेक्सटाइल्स को 30.98 करोड़ रुपये और सरबमंगला एग्रो प्रोडक्ट्स को 11.26 करोड़ रुपये देने हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers