भारतीय ईवी स्टार्टअप प्रवेग ने टेस्ला के ठुकराए प्रशिक्षुओं को साथ जुड़ने का न्योता दिया

भारतीय ईवी स्टार्टअप प्रवेग ने टेस्ला के ठुकराए प्रशिक्षुओं को साथ जुड़ने का न्योता दिया

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 02:09 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 02:09 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनमिक्स ने वैश्विक ईवी कंपनी टेस्ला के उन प्रशिक्षुओं को प्रस्ताव भेजा है, जिनकी नौकरी के प्रस्ताव (ऑफर) को काम शुरू करने की तारीख से पहले रद्द कर दिया गया है।

स्टार्टअप कंपनी ने इन प्रशिक्षुओं को ‘भारत की सिलिकन वैली’ से जुड़ने का प्रस्ताव दिया है, जो उनकी प्रतिभा को स्वीकार करेगी।

अरबपति एलन मस्क के हालिया लागत-कटौती कार्रवाई के शिकार उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला इंक के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षु हैं, जिनका प्रशिक्षण शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही उनके ऑफर को रद्द कर दिया गया है।

जहां कई महत्वाकांक्षी कर्मचारियों ने पेशेवरों के लिए सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर गर्मियों के लिए प्रतिस्थापन कार्यक्रम खोजने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने पर दुख जताया वहीं प्रवेग ने मदद की पेशकश की है।

प्रवेग में भागीदार शिवांगी बागरी ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा, “प्रवेग डायनेमिक्स में हम आपके करियर के प्रयासों में मूल्यवान और समर्थित महसूस करने के महत्व को समझते हैं। इसलिए हम इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से प्रभावित लोगों को वास्तविक निमंत्रण देना चाहते हैं।”

मुख्य रूप से गिरती बिक्री और अबतक नौकरी में कटौती की गति के कारण सैकड़ों और कर्मचारियों को निकालने की योजना की खबरों के बीच मस्क ने हाल के दिनों में टेस्ला के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय