इंडियन होटल्स कंपनी ने मुन्नार में सात हेरिटेज टी एस्टेट बंगले खोलने की घोषणा की

इंडियन होटल्स कंपनी ने मुन्नार में सात हेरिटेज टी एस्टेट बंगले खोलने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 09:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अपने ‘अमा स्टेज़ एंड ट्रेल्सपोर्टफोलियो’ के तहत मुन्नार में सात हेरिटेज टी एस्टेट बंगलों को खोलने की घोषणा की है।

आईएचसीएल ने कहा कि प्रसिद्ध कानन देवन हिल्स में स्थित, 58,000 एकड़ से अधिक हरे-भरे और घने जंगलों में फैले सात मूल चाय बागानों के बंगले अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं जो और कहीं नहीं मिल सकता।

आईएचसीएल के प्रमुख एक्सप्रेशंस सरबजीत सिंह ने कहा कि स्टेसैंड ट्रेल्सिस भारत का पहला ब्रांडेड होमस्टे उत्पाद है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुन्नार में हमारे नए प्रयास, निजी प्रवास की बढ़ती मांग को पूरा करने को विस्तार करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। मुन्नार, अपने लुभावने दृश्यों और प्रमुख शहरों से निकटता के साथ यात्रियों को एक चाय बागान में जीवन का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है।’’

वर्तमान में ब्रांड के पास 44 बंगले और विला का पोर्टफोलियो है, जिसमें 14 विकास के चरण में हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय