भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है यात्रा ऑनलाइन

भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है यात्रा ऑनलाइन

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 12:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में अपनी अनुषंगी कंपनी को सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में भी सूचीबद्ध रहेगी।

यात्रा ऑनलाइन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में सूचीबद्ध होने के संभावित लाभ में अतिरिक्त पूंजी समूह तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। भारत के खुदरा और संस्थागत निवेशक भी उससे जुड़ सकेंगे, जो पहले से उसके व्यवसाय और ब्रांड से परिचित हैं लेकिन उनके लिये वर्तमान में अमेरिकी बाजारों में भाग लेने पर प्रतिबंध है।

कंपनी का मानना है कि इससे उसके अमेरिका के शेयरधारकों के लिये अतिरिक्त मूल्य का सृजन होगा। इसके अलावा एक बेहतर शेयर उपलब्ध होगा जिसका इस्तेमाल भारत में विलय एवं अधिग्रहण में भी किया जा सकेगा।

कंपनी ने बयान में कहा है कि उसने इस संबंध में मूल्यांकन के लिये प्रमुख भारतीय वित्तीय सलाहकारों को काम पर लगाया है।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर