भारत के उज्ज्वल भविष्य, युवा उद्यमियों के जुनून में भरोसा: मासायोशी सोन |

भारत के उज्ज्वल भविष्य, युवा उद्यमियों के जुनून में भरोसा: मासायोशी सोन

भारत के उज्ज्वल भविष्य, युवा उद्यमियों के जुनून में भरोसा: मासायोशी सोन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 3, 2021/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) जापानी प्रौद्योगिकी समूह सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मासायोशी सोन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के उज्ज्वल भविष्य और देश के युवा उद्यमियों के जुनून में विश्वास करते हैं।

उन्होंने इन्फिनिटी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सॉफ्टबैंक भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।

सोन ने कहा, ‘हमने भारत में सभी यूनिकॉर्न को लगभग 10 प्रतिशत फंडिंग प्रदान की। मुझे भारत के भविष्य में विश्वास है। मैं भारत के युवा उद्यमियों के जुनून में विश्वास करता हूं।’

उन्होंने कहा कि भारत का ‘भविष्य उज्ज्वल’ है और वह ‘बहुत अच्छा करेगा।’

सोन ने कहा, ‘मैं भारत के युवाओं से कहता हूं कि हम इसे पूरा करेंगे। मैं मदद करूंगा।’

उन्होंने भारत के लिए सॉफ्टबैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि समूह ने अकेले इस वर्ष तीन अरब डॉलर का निवेश किया है।

सॉफ्टबैंक ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में पेटीएम, ओला, डेल्हीवरी, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी कई कंपनियों में निवेश किया है।

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)