देश का बाह्य ऋण पहली तिमाही में 2.5 अरब डॉलर घटाः आरबीआई

देश का बाह्य ऋण पहली तिमाही में 2.5 अरब डॉलर घटाः आरबीआई

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 08:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) भारत का बाह्य ऋण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.5 अरब डॉलर घटकर 617.1 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरबीआई ने जून अंत तक के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस समय भारत का विदेशी कर्ज 617.1 अरब डॉलर रहा जो मार्च, 2022 के अंत में रही स्थिति से 2.5 अरब डॉलर कम है।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बाह्य ऋण का अनुपात जून के अंत में घटकर 19.4 हो गया जबकि मार्च के अंत में यह अनुपात 19.9 प्रतिशत था।

रुपये और अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत में बढ़ोतरी होने से मूल्यांकन बढ़त जून के अंत में 14.4 अरब डॉलर रही।

आरबीआई ने कहा, ‘‘मूल्यांकन प्रभाव को हटाकर देखें तो बाह्य ऋण में 2.5 अरब डॉलर की कमी आने के बजाय जून अंत तक 11.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी कर्ज की गई होती।’’

जून के अंत तक दीर्घावधि ऋण 487.3 अरब डॉलर रहा जो मार्च अंत के स्तर से 10.6 अरब डॉलर अधिक है। दूसरी तरफ कुल बाह्य ऋण में अल्पावधि ऋण की हिस्सेदारी जून अंत में 21 प्रतिशत हो गई जबकि मार्च अंत में यह 19.6 प्रतिशत थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय