इंडिगो अब सामान्य परिचालन की तरफ लौटती हुई नजर आ रहीः आईएटीए महानिदेशक

इंडिगो अब सामान्य परिचालन की तरफ लौटती हुई नजर आ रहीः आईएटीए महानिदेशक

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:41 PM IST

जिनेवा, नौ दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के महानिदेशक विली वॉल्श ने मंगलवार को कहा कि परिचालन संकट का सामना करने वाली इंडिगो अब सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि संभवतः एयरलाइन को पायलटों के नए उड़ान ड्यूटी नियमों के कारण संचालन संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

दुनिया भर की 360 एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन आईएटीए में इंडिगो भी एक सदस्य है।

वॉल्श ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई-भाषा के एक सवाल पर कहा कि ऐसा लगता है कि नए उड़ान ड्यूटी नियमों के कारण इंडिगो में परिचालन चुनौतियां बढ़ गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं वहां की ताजा स्थिति से पूरी तरह वाकिफ नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इंडिगो अब सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है। बाकी सही जानकारी के लिए इंडिगो की टीम से ही पूछना बेहतर होगा।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम