इन्फोसिस ने 9,200 करोड़ रुपये में 5.58 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद पूरी की |

इन्फोसिस ने 9,200 करोड़ रुपये में 5.58 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद पूरी की

इन्फोसिस ने 9,200 करोड़ रुपये में 5.58 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद पूरी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 13, 2021/11:07 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने अपनी 9,200 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश के तहत 5.58 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीद लिया है।

एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार, इन शेयरों की पुनर्खरीद 1,648.53 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के औसत मूल्य पर की गई है।

कंपनी ने कुल 5,58,07,337 इक्विटी शेयरों की लगभग 9,200 करोड़ रुपये में वापस खरीद की। पुनर्खरीद के लिए शेयर का सबसे ऊंचा मूल्य 1,750 रुपये और सबसे निचला मूल्य 1,538.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था।

कंपनी ने कहा है कि इस शेयर खरीद के बाद कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 12.95 प्रतिशत से बढ़कर 13.12 प्रतिशत हो गई।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने 9,200 करोड़ रुपये की शेयर वापसी खरीद योजना को मंजूरी दी थी जिसकी शुरुआत 25 जून को हो गई थी।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)