‘तेलंगाना राइजिंग’ सम्मेलन के दूसरे दिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते संपन्न

'तेलंगाना राइजिंग' सम्मेलन के दूसरे दिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते संपन्न

‘तेलंगाना राइजिंग’ सम्मेलन के दूसरे दिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते संपन्न
Modified Date: December 9, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:15 pm IST

हैदराबाद, नौ दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित ‘तेलंगाना राइजिंग’ वैश्विक सम्मेलन के दूसरे एवं अंतिम दिन मंगलवार को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

राज्य सरकार ने सोमवार को भी सम्मेलन में 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे।

 ⁠

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तेलंगाना में 100 एकड़ में रोजमर्रा के सामान बनाने वाली एक विनिर्माण इकाई लगाने का प्रस्ताव रखा है। इस परियोजना से 1,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस लिमिटेड ने 1,100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ निर्यात-उन्मुख प्रीमियम फ्रीज-ड्राइड कॉफी (एफडीसी) संयंत्र स्थापित करके तेलंगाना में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

जेसीके इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से डेटा केंद्र और सहायक बुनियादी ढांचा सेवाएं स्थापित करेगी, जिससे 2,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

आरसीटी एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में तीन चरणों में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे 1,600 से अधिक लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।

हेटेरो ग्रुप ने घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए राज्य की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाते हुए तेलंगाना में बड़े पैमाने पर ‘दवाओं के कच्चे माल’ बनाने वाली इकाई स्थापित करने की योजना बनाई है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में