देश में अगले दस साल के दौरान हाइड्रोजन क्षेत्र में 150 अरब डॉलर का निवेश संभव: आरआईएल अधिकारी |

देश में अगले दस साल के दौरान हाइड्रोजन क्षेत्र में 150 अरब डॉलर का निवेश संभव: आरआईएल अधिकारी

देश में अगले दस साल के दौरान हाइड्रोजन क्षेत्र में 150 अरब डॉलर का निवेश संभव: आरआईएल अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : June 22, 2022/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) देश के हाइड्रोजन बाजार में अपार संभावनाएं है और इस क्षेत्र में अगले दस वर्ष के दौरान 150 अरब डॉलर का निवेश आ सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की इकाई न्यू एनर्जी के अध्यक्ष कपिल माहेश्वरी ने बीएनईएफ सम्मेलन के दौरान पीटीआई-भाषा से अलग से बातचीत में कहा कि हाइड्रोजन उद्योग में लाखों लोगों की नौकरी देने की क्षमता है।

उन्होंने हाइड्रोजन क्षेत्र में निवेश की क्षमता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस क्षेत्र में अवसर है। भारत में पहले से ही 60 से 70 लाख टन हाइड्रोजन का बाजार है और यह काम नहीं है।’’

माहेश्वरी ने कहा, ‘‘अगले दस साल के दौरान इस क्षेत्र में 150 से 200 अरब डॉलर का निवेश आ सकता है और इससे लाखों लोगों के लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगे।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)