अहमदाबाद, 10 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के मेहसाणा जिले में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) के पहले संस्करण के दौरान लगभग 3.24 लाख करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े 1,200 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन खेड़वा गांव स्थित गणपत विश्वविद्यालय में हुआ, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समापन समारोह को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि इस पहले क्षेत्रीय सम्मेलन की सफलता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक गांव के निर्माण और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को मजबूत किया है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सरकार से सहजता से जोड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता से लेकर सेमीकंडक्टर तक हर क्षेत्र में भारत ने अद्भुत प्रगति की है।
उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान कुल 1,212 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों के माध्यम से निकट भविष्य में उत्तर गुजरात में लगभग 3.24 लाख करोड़ रुपये का निवेश अपेक्षित है, जो इस क्षेत्र के विकास को एक नई गति प्रदान करेगा।’
पटेल ने यह भी बताया कि वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने हेतु किया जा रहा है, ताकि विकास केवल शहरों तक सीमित न रहकर हर गांव और क्षेत्र तक पहुंचे और इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
भाषा
योगेश रमण
रमण