बाजार में निवेशकों की संपत्ति छह ​​दिनों में 10.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी |

बाजार में निवेशकों की संपत्ति छह ​​दिनों में 10.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

बाजार में निवेशकों की संपत्ति छह ​​दिनों में 10.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 14, 2021/9:11 pm IST

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी दिन तेजी रही जिससे निवेशकों की संपत्ति 10.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को पहली बार 61,000 अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 568.90 अंक यानी 0.94 प्रतिशत चढ़कर 61,305.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में छह अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच 2,116.22 अंक यानी 3.57 प्रतिशत चढ़ा।

बाजार में जारी तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण छह अक्टूबर से 10,56,157.81 करोड़ रुपये बढ़कर 2,72,76,704.86 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers