आईओबी को आगामी तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के शुद्ध लाभ की उम्मीद
आईओबी को आगामी तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के शुद्ध लाभ की उम्मीद
चेन्नई, 20 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को आगामी तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ बनाए रखने की उम्मीद है।
बैंक ने जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में 1,051 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ”यह सौ प्रतिशत निश्चित है। हमें इसे बनाए रखने और आगे भी इसे बढ़ाने का पूरा भरोसा है। अगर आप पिछले दो वर्षों के हमारे शुद्ध लाभ के आंकड़े देखें, तो तिमाही दर तिमाही, यह बढ़ रहा है।”
वह पीटीआई-भाषा के एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बैंक को चालू वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध लाभ में वृद्धि की रफ्तार बनाए रखने का भरोसा है।
उन्होंने कहा, ”पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक ने 1,051 करोड़ रुपये का उस समय तक का सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ दर्ज किया था और जून, 2025 की तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया, जो बैंक का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ है।”
उन्होंने आगे कहा, ”हमें इसे बनाए रखने और आगे भी बढ़ने का पूरा भरोसा है।”
श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक के समग्र व्यावसायिक क्षेत्र में पिछले वर्ष की तरह 12 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



