क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉीजी का आईपीओ 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-890 रुपये प्रति शेयर

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉीजी का आईपीओ 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-890 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने 1,546 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 880 से 890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा।

कंपनी ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एंकर निवेशक छह जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी का 1,546.62 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ मौजूदा प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।

ओएफएस के तहत अनंतरूप फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज, अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायाण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची तथा पार्थ अशोक महाश्वेरी की ओर से शेयरों की पेशकश की जाएगी।

करीब आधा निर्गम पात्र संस्थागत खरीदारों ( क्यूआईबी) के लिए आरक्षित होगा। 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों तथा 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगा।

क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण स्पेशियल्टी रसायन मसलन परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स इंटरमीडिएट तथा एफएमसीजी केमिकल्स का विनिर्माण करती है।

पुणे की कंपनी के ग्राहकों में भारत के अलावा चीन, यूरोप, अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान के विनिर्माता और वितरक शामिल हैं।

कंपनी का दो-तिहाई राजस्व निर्यात से आता है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय