आईआरबी इनविट फंड ने तीन राजमार्ग परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

आईआरबी इनविट फंड ने तीन राजमार्ग परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

आईआरबी इनविट फंड ने तीन राजमार्ग परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया
Modified Date: November 6, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: November 6, 2025 8:19 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) आईआरबी इनविट फंड (पब्लिक इन्विट) ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट से 8,436 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य वाली तीन राजमार्ग परिसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि प्रमुख वैश्विक और घरेलू निवेशकों ने आईआरबी इनविट फंड में लगभग 4,250 करोड़ रुपये का निवेश कर इस अधिग्रहण का समर्थन किया है।

परिसंपत्तियों के हस्तांतरण के साथ, आईआरबी इनविट फंड ने दो और राज्यों, यानी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है।

 ⁠

आईआरबी इनविट फंड के परियोजना पोर्टफोलियो में अब लगभग 16,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य वाली नौ राजस्व-उत्पादक राजमार्ग परियोजनाएं होंगी।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी, आर गांधी ने कहा, ‘‘अधिग्रहण की सफलता हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में