इरकॉन इंटरनेशनल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 286 करोड़ रुपये पर

इरकॉन इंटरनेशनल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 286 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का मार्च, 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 15.1 प्रतिशत बढ़कर 285.68 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 248.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 21.5 प्रतिशत बढ़कर 930 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 765 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 0.6 प्रतिशत बढ़कर 3,796.59 करोड़ रुपये हो गया। इसके एक साल पहले कंपनी ने 3,773.97 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

कंपनी के पास 31 मार्च, 2024 तक कुल 27,208 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर थे।

इरकॉन इंटरनेशनल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय