आईआरईडीए ने महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 14,000 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए |

आईआरईडीए ने महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 14,000 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए

आईआरईडीए ने महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 14,000 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 21, 2022/9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली नवीकरणीय ऊर्जा वित्त कंपनी आईआरईडीए ने महाराष्ट्र में विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 14,445 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं और 10,018 करोड़ रुपये का वितरण किया है।

आईआरईडीए के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योग के अगुवाओं एवं निवेशकों से कहा कि वे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर ध्यान दें और ऐसी परियेाजनाओं में निवेश करें जो हरित ऊर्जा का उत्पादन करने के साथ कार्बन उत्सर्जन कम करती हों।

उन्होंने सभी राज्यों में नवीरकणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए आईआरईडीए की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कुल 1,20,946 करोड़ रुपये के स्वीकृत ऋण में से 14,445 करोड़ रुपये के ऋण 422 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए हैं।

पिछले वित्त वर्ष में आईआरईडीए ने महाराष्ट्र में 12 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना खातों के लिए 2,564 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए थे और 1,362 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया था।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)