किराये की सीमा बढ़ाई गई तो खुशी होगी: विस्तारा सीईओ |

किराये की सीमा बढ़ाई गई तो खुशी होगी: विस्तारा सीईओ

किराये की सीमा बढ़ाई गई तो खुशी होगी: विस्तारा सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 19, 2022/8:57 pm IST

दोहा, 19 जून (भाषा) विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने रविवार को कहा कि अगर हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा बढ़ाई जाती है, तो कंपनी को खुशी होगी।

साथ ही उन्होंने जोड़ा कि सबसे अच्छा समाधान यह होगा कि एयरलाइंस को कीमतें तय करने की पूरी आजादी हो।

भारत में 16 जून को विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में अब तक की सबसे अधिक 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही एटीएफ की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

इससे पहले इंडियो और स्पाइसजेट भी कह चुकी हैं कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को घरेलू हवाई किराये की ऊपरी सीमा बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)