आईटीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये पर |

आईटीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 3, 2023 / 08:57 PM IST, Published Date : February 3, 2023/8:57 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर तिमाही में 23.09 प्रतिशत बढ़कर 5,070.09 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

आईटीसी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 4,118.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इस दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 3.56 प्रतिशत बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च 3.29 प्रतिशत घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 13,207.28 करोड़ रुपये था।

आईटीसी ने अपने वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल को अपनाने, ग्राहकों पर ध्यान देने और क्रियान्वयन के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन की वजह से तिमाही के दौरान उसके सभी खंडों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

आईटीसी ने एक अलग सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 11 रुपये के शेयर पर छह रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers