आईटीसी मदर स्पर्श में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी |

आईटीसी मदर स्पर्श में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

आईटीसी मदर स्पर्श में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 26, 2021/5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) आईटीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह आयुर्वेदिक और प्राकृतिक व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड मदर स्पर्श में शेयर खरीद समझौते के जरिये 20 करोड़ रुपये में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

मदर स्पर्श डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी) क्षेत्र में एक प्रीमियम आयुर्वेदिक और प्राकृतिक व्यक्तिगत देखभाल स्टार्ट-अप कंपनी है, जो मां और शिशु के देखभाल संबंधी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करती है।

आईटीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘उक्त अधिग्रहण ‘व्यक्तिगत देखभाल’ श्रेणी में तेजी से बढ़ते डायरेक्ट टू कंज्यमूर (उपभोक्ता को सीधे बिक्री) क्षेत्र तक पहुंच को बढ़ाएगा, जिसकी कंपनी ने रुचि के क्षेत्र के रूप में पहचान की है।’’

यह शेयर अधिग्रहण समझौते की तारीख से आठ महीने के भीतर दो चरणों में पूरा होने की उम्मीद है।

मदर स्पर्श ने वित्त वर्ष 2020-21 में 15.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

भाषा कृष्ण प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers