आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर |

आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : July 24, 2021/8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) आईटीसी लिमिटेड को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,343.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 30.24 प्रतिशत अधिक है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,567.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईटीसी लि. ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.91 प्रतिशत बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,478.46 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 10,220.49 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि से 28.27 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 7,967.71 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)