नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) विनिर्माण सेवा यूनिकॉर्न जेटवर्क ने मोटर वाहन तथा इंजीनियरिंग उद्योग के दिग्गज विनोद कुमार दसारी को अपने निदेशक मंडल में शामिल करने की सोमवार को घोषणा की।
दसारी वर्तमान में निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल में परिचालन भागीदार के रूप में कार्यरत हैं।
जेटवर्क के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमृत आचार्य ने कहा, ‘‘ विनिर्माण जटिलताओं के बारे में उनकी (दसारी की) गहरी समझ तथा उनका सिद्ध नेतृत्व कौशल जेटवर्क की निरंतर वृद्धि तथा सफलता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।’’
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, निदेशक मंडल सदस्य के रूप में दसारी की नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी हो गई।
भाषा निहारिका
निहारिका