जिंदल स्टेनलेस लि. ने हिसार में 26,000 टन उत्पादन क्षमता की प्रीसिजन स्ट्रिप मिल चालू की |

जिंदल स्टेनलेस लि. ने हिसार में 26,000 टन उत्पादन क्षमता की प्रीसिजन स्ट्रिप मिल चालू की

जिंदल स्टेनलेस लि. ने हिसार में 26,000 टन उत्पादन क्षमता की प्रीसिजन स्ट्रिप मिल चालू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : October 20, 2021/6:18 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लि. (जेएसएचएल) ने बुधवार को कहा कि उसने हिसार में स्थित अपने संयंत्र में 26,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक प्रीसिजन स्ट्रिप मिल चालू की है।

इससे पहले जुलाई में कंपनी ने अपने विशेष उत्पाद इकाई (एसपीडी) के विस्तार के लिए 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। इसमें से 250 करोड़ रुपये का उपयोग प्रीसिजन स्ट्रिप निर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाना था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मिल के चालू होने के उसकी कुल प्रीसिजन स्ट्रिप उत्पादन क्षमता मौजूदा 22,000 टन प्रति वर्ष (टीपीए) से बढ़कर 48,000 टन प्रति वर्ष हो गयी है।

भाषा

प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)