जिंदल स्टील का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 933 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टील का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 933 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 933 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खर्चो में कमी की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 466 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 13,707.69 रुपये के मुकाबले 13,521.31 करोड़ रुपये रही।

जेएसपी ने अपने खर्चों को एक साल पहले के 12,748.70 करोड़ रुपये से घटाकर 12,357.99 करोड़ रुपये कर दिया।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 5,943 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,193 करोड़ रुपये था।

उक्त तिमाही के दौरान, कंपनी ने 20.5 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया और 20.1 लाख टन की बिक्री दर्ज की। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 20.2 लाख टन उत्पादन किया था और 20.3 लाख टन इस्पात बेचा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय