जियो पेमेंट्स बैंक ने दो टोल प्लाजा पर एमएलएफएफ परियोजना हासिल की

जियो पेमेंट्स बैंक ने दो टोल प्लाजा पर एमएलएफएफ परियोजना हासिल की

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक ने गुरुग्राम और जयपुर के बीच दो टोल प्लाजा पर एमएलएफएफ संग्रह प्रणाली लागू करने का अनुबंध हासिल किया है।

इसके साथ ही जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) सड़क परियोजनाओं के लिए अगली पीढ़ी की टोल सेवाओं में प्रवेश किया है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जो भौतिक टोल बूथ को खत्म करती है और वाहनों को बिना रुके टोल का भुगतान करने का विकल्प देती है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुग्राम और जयपुर के बीच दो टोल प्लाजा – शाहजहांपुर और मनोहरपुरा – को भारत की पायलट एमएलएफएफ परियोजना के तहत भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) की बोली प्रक्रिया में हासिल किया।

अब तक ऐसी पांच एमएलएफएफ बोलियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से जेपीबीएल ने दो हासिल की हैं।

जियो फिन ने कहा कि एमएलएफएफ परियोजना के लिए टोल संग्रह और प्रसंस्करण का अनुबंध हासिल करना जेपीबीएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय