जीतन राम मांझी ने एमएसएमई मंत्री का कार्यभार संभाला

जीतन राम मांझी ने एमएसएमई मंत्री का कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 04:08 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार मंगलवार को संभाल लिया।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख 79 वर्षीय मांझी 18वीं लोकसभा में सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं।

दिन में कार्यभार संभालने के बाद मांझी ने ‘विजन 2047’ में उन्हें शामिल करने और आत्मनिर्भर भारत की यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। ‘विजन 2047’ में एमएसएमई को केंद्र बिंदु के रूप में शामिल किया गया है।

वह 2014 से 2015 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री थे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के संस्थापक अध्यक्ष हैं।

इससे पहले, मांझी बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 2024 के आम चुनाव में गया सीट पर जीत हासिल की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय