जेके टायर का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये |

जेके टायर का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये

जेके टायर का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 09:24 PM IST, Published Date : May 21, 2024/9:24 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये हो गया है।

टायर निर्माता कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 112 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जेके टायर ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,714 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,645 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वर्ष के लिए, टायर निर्माता ने 811 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 265 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन गुना से अधिक है। ।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,046 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,681 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)