जेके टायर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटा

जेके टायर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटा

जेके टायर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटा
Modified Date: February 4, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: February 4, 2025 7:07 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) टायर विनिर्माता कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटकर 57 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जेके टायर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 3,674 करोड़ रुपये रह गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,688 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत (खासकर प्राकृतिक रबड़) ने कंपनी के लाभ को प्रभावित किया, जिसे कुछ मूल्य बढ़ाने और खर्च कम करने के उपायों से सुधारने की कोशिश की गई।’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में