जेएनके इंडिया के आईपीओ को दूसरे दिन मिला पूर्ण अभिदान

जेएनके इंडिया के आईपीओ को दूसरे दिन मिला पूर्ण अभिदान

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पेशकश के दूसरे दिन पूर्ण अभिदान मिल गया।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 1,10,83,278 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,14,14,556 शेयरों के लिए बोलियां आईं। इस तरह निर्गम को 1.03 गुना अभिदान मिला है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित खंड को 1.25 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) श्रेणी में 1.13 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के तहत आरक्षित शेयरों को 68 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तक तथा एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 84.21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और हीटिंग उपकरणों के व्यवसाय में है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम