जेएसडब्ल्यू डिफेंस ने अमेरिकी साझेदार शील्ड एआई के साथ सैन्य ड्रोन निर्माण परियोजना शुरू की

जेएसडब्ल्यू डिफेंस ने अमेरिकी साझेदार शील्ड एआई के साथ सैन्य ड्रोन निर्माण परियोजना शुरू की

जेएसडब्ल्यू डिफेंस ने अमेरिकी साझेदार शील्ड एआई के साथ सैन्य ड्रोन निर्माण परियोजना शुरू की
Modified Date: December 2, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: December 2, 2025 5:34 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू डिफेंस ने मंगलवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी शील्ड एआई के साथ साझेदारी में सैन्य ड्रोन निर्माण परियोजना का काम शुरू कर दिया है।

इसके तहत हैदराबाद में सैन्य ड्रोन निर्माण संयंत्र बनाने के लिए नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाना है।

 ⁠

कंपनी ने बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू ने शील्ड एआई के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, जिसके तहत लंबी अवधि के लाइसेंसिंग समझौते के जरिए तकनीकी हस्तांतरण करते हुए उनके ग्रुप-3 अनमैन्ड एरियल सिस्टम – वी-बैट (वीबैट) का भारत में निर्माण किया जाएगा।

इस समझौते के तहत जेएसडब्ल्यू ग्रुप लगभग नौ करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।

जेएसडब्ल्यू डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने आज हैदराबाद के ईएमसी माहेश्वरम में अपने संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में वी-बैट का विनिर्माण 2026 की अंतिम तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।

संयंत्र का शिलान्यास जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने किया। इस अवसर पर तेलंगाना के आईटी, ईएंडसी तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री दुद्दिल्ला श्रीधर बाबू मौजूद थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में