जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा |

जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा

जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 25, 2021/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में 1.2 लाख टन क्षमता वाले इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

जेएसडब्ल्यू समूह ने एक बयान में कहा कि संयंत्र की स्थापना समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील करेगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘जेएसडब्ल्यू ने प्रतिवर्ष 1.20 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक कलर कोटेड इस्पात विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्धता जताई है।’’

बयान में आगे कहा गया है कि संयंत्र में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय बाजार के लिए स्टील सैंडविच पैनल और स्टील के दरवाजे बनाए जाएंगे।

जेएसडब्ल्यू समूह के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को भूमि आवंटन के कागजात दिए।

यह संयंत्र कश्मीर के पुलवामा के लस्सीपोरा में स्थापित किया जाएग।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)