जेएसडब्ल्यू इंफ्रा ने पहली अंतरराष्ट्रीय बांड बिक्री से 40 करोड़ डॉलर जुटाए |

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा ने पहली अंतरराष्ट्रीय बांड बिक्री से 40 करोड़ डॉलर जुटाए

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा ने पहली अंतरराष्ट्रीय बांड बिक्री से 40 करोड़ डॉलर जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : January 14, 2022/8:57 pm IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह की बंदरगाह विकास इकाई ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से बांड के माध्यम से 40 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा निर्गम से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार बांड बाजारों में कंपनी का पहला निर्गम है।

इसमें कहा गया है कि सात साल के बांड को शुरूआती अनुमान के साथ 5.25 प्रतिशत ब्याज के साथ जारी किया गया था, लेकिन कंपनी 4.95 प्रतिशत पर अंतिम मूल्य प्राप्त करने में सफल रही।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी ललित सिंघवी ने बताया कि बांड वित्तपोषण के स्रोतों को और विविधता देगा और मजबूत करेगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers