जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,646 करोड़ रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,646 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,646 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2024-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 404 करोड़ रुपये रहा था।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दूसरी तिमाही में एकीकृत पूंजीगत व्यय 3,135 करोड़ रुपये और पहली छमाही में 6,535 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में 20,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
कंपनी की जुलाई-सितंबर में परिचालन आय सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 39,684 करोड़ रुपये से 45,152 करोड़ रुपये हो गई।
कच्चे इस्पात का उत्पादन 79.0 लाख टन रहा जो गत वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के 67.7 लाख टन से 17 प्रतिशत अधिक है।
भूषण पावर एंड स्टील लि. (बीपीएसएल) अधिग्रहण पर जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 26 सितंबर 2025 के अपने फैसले में पूर्ववर्ती प्रवर्तकों और कुछ परिचालन लेनदारों द्वारा दायर अपीलों को खारिज कर दिया और परिसंपत्ति के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी देने वाले राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण के 2020 के आदेश को बरकरार रखा है।
उच्चतम न्यायालय ने बीपीएसएल को लाभ कमाने वाली कंपनी बनाने में जेएसडब्ल्यू स्टील के महत्वपूर्ण प्रयासों पर भी गौर किया।
समीक्षाधीन तिमाही में बीपीएसएल ने 9.6 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन और 8.3 लाख टन की बिक्री दर्ज की। तिमाही परिचालन आय और समायोजित कर पूर्व आय क्रमशः 5,162 करोड़ रुपये और 724 करोड़ रुपये रही। बीपीएसएल ने इस तिमाही में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
अपनी चालू परियोजनाओं पर अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने कहा कि जेवीएमएल परियोजना पूरी तरह से चालू हो गई है और इसमें तेजी आ रही है। ओडिशा में 30 एमटीपीए स्लरी पाइपलाइन (जो अब जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को हस्तांतरित हो गई है) अच्छी प्रगति कर रही है और इसके वित्त वर्ष 2026-27 में चालू होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



