जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर |

जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर

जुबिलेंट फूडवर्क्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 20, 2021/3:57 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 58.11 प्रतिशत बढ़कर 119.82 करोड़ रुपये हो गया।

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल समान अवधि में 75.78 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी लोकप्रिय फास्ट फूड चेन का संचालन करती है।

कंपनी की दूसरी तिमाही में परिचालन आय एक साल पहले की समान अवधि के 816.33 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,116.19 करोड़ रुपये रहा।

नियामकीय सूचना के अनुसार परिचालन से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि ‘डिलिवरी और टेकअवे चैनलों में निरंतर मजबूती की वजह से हुई।’

जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और सह-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में राजस्व, लाभप्रदता और स्टोर की संख्या बढ़ने के साथ एक मजबूत व्यापक प्रदर्शन देखा गया।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers