कल्याण ज्वैलर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 97 प्रतिशत बढ़कर 137 करोड़ रुपये हुआ |

कल्याण ज्वैलर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 97 प्रतिशत बढ़कर 137 करोड़ रुपये हुआ

कल्याण ज्वैलर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 97 प्रतिशत बढ़कर 137 करोड़ रुपये हुआ

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : May 10, 2024/7:02 pm IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) आभूषण विक्रेता फर्म कल्याण ज्वैलर्स ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2024 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 97 प्रतिशत बढ़कर 137.49 करोड़ रुपये हो गया।

कल्याण ज्वैलर्स ने शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 69.79 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 34 प्रतिशत बढ़कर 4,534.93 करोड़ रुपये हो गयी जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,381.80 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘यह वित्त वर्ष हमारे लिए बेहतरीन रहा है और सोने की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद नए साल की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)