करगिल-जांस्कर राजमार्ग हर मौसम में चालू रहेगा, एनएचआईडीसीएल ने शुरू किया काम |

करगिल-जांस्कर राजमार्ग हर मौसम में चालू रहेगा, एनएचआईडीसीएल ने शुरू किया काम

करगिल-जांस्कर राजमार्ग हर मौसम में चालू रहेगा, एनएचआईडीसीएल ने शुरू किया काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 14, 2022/5:58 pm IST

लेह, 14 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने करगिल-जांस्कर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद 230 किलोमीटर लंब यह राजमार्ग हर मौसम में चालू रहेगा।

यह लगातार दूसरा साल है, जब करगिल-जांस्कर राजमार्ग सर्दियों के मौसम में चालू है।

आयुक्त सचिव (सड़क और भवन विभाग) अजीत कुमार साहू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 301 करगिल-जांस्कर सड़क के उन्नयन और चौड़ीकरण की समीक्षा हुई।

उन्होंने कहा कि 234 किलोमीटर की मौजूदा लंबाई के साथ करगिल-जांस्कर राजमार्ग की चौड़ीकरण परियोजना 32 गांवों में फैली हुई है।

एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि दो गांवों में भूमि अधिग्रहण का काम हो गया है, 10 में अधिग्रहण को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है, चार के लिए मंत्रालय के पास कागज जमा किए गए हैं और शेष 10 के लिए सर्वेक्षण चल रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)