कर्नाटक ईंधन मूल्य वृद्धि: दरें अभी भी पड़ोसी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से कम

कर्नाटक ईंधन मूल्य वृद्धि: दरें अभी भी पड़ोसी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से कम

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 09:19 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार के वाहन ईंधन पर स्थानीय कर बढ़ाने के फैसले से पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 89 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गईं हैं।

हालांकि, तेल उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक इसके बावजूद कर्नाटक में दरें पड़ोसी आंध्र प्रदेश से कम हैं, जहां देश में सबसे महंगा ईंधन है।

कर्नाटक सरकार ने 15 जून को पेट्रोल पर स्थानीय वैट (मूल्य वर्धित कर) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत कर दिया था। इसी तरह डीजल पर वैट 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया।

इसके कारण अब बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

हालांकि, कर्नाटक में दरें अभी भी पड़ोसी आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से कम हैं।

टीडीपी-भाजपा गठबंधन शासित आंध्र प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा है, जहां इसकी कीमत 109.87 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) शासित केरल का स्थान है, जहां एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपये में आता है।

कांग्रेस शासित तेलंगाना में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। एक अन्य भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमत पटना में 105.16 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 104.86 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 104.19 रुपये प्रति लीटर है।

ममता बनर्जी की टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर है।

ओडिशा, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

डीजल की कीमतों की भी लगभग यही स्थिति है। आंध्र प्रदेश के अमरावती में डीजल 97.6 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर और रायपुर में डीजल 93.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कर्नाटक में ईंधन की कीमतों की तुलना भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और गुजरात से की।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस बढ़ोतरी के साथ, कर्नाटक में पेट्रोल अब उत्तर प्रदेश और गुजरात की तुलना में 8.21 रुपये प्रति लीटर अधिक महंगा है।

उन्होंने कहा, ”कर्नाटक में पेट्रोल की कीमतें अरुणाचल की तुलना में 12 रुपये प्रति लीटर अधिक हैं। दोनों राज्यों के बीच डीजल की कीमतों में 8.59 रुपये प्रति लीटर का अंतर है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय