केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की |

केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की

केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 18, 2021/1:36 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने शनिवार को कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति को अगले साल जून से आगे बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि राज्य पहले ही गंभीर राजस्व कमी से जूझ रहा है।

उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि 15वें वित्त आयोग की हस्तांतरण सिफारिशों के मद्देनजर राज्य को उसका हक नहीं मिल रहा है।

बालगोपाल ने कहा कि केरल को मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) क्षतिपूर्ति और 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का एकमुश्त अनुदान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी क्षतिपूर्ति अगले साल खत्म हो गई तो राज्य को राजस्व की और अधिक कमी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षतिपूर्ति व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा।

जीएसटी व्यवस्था में शामिल होने के चलते राज्यों को राजस्व की कमी की क्षतिपूर्ति के लिए बनाई गई व्यवस्था अगले साल जून में खत्म हो जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers