केरल सरकार जीएसटी परिषद की बैठक में नारियल तेल पर कर बढ़ाने के कदम का विरोध करेगी |

केरल सरकार जीएसटी परिषद की बैठक में नारियल तेल पर कर बढ़ाने के कदम का विरोध करेगी

केरल सरकार जीएसटी परिषद की बैठक में नारियल तेल पर कर बढ़ाने के कदम का विरोध करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 16, 2021/8:52 pm IST

तिरुवनंतपुरम 16 सितंबर (भाषा) केरल सरकार शुक्रवार को होने वाली माल एवं सेवा (जीएसटी) परिषद की बैठक में नारियल के तेल पर लगने वाले कर को बढ़ाने के कदम का विरोध करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल लखनऊ पहुंच चुके है और वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे।

सूत्रों ने कहा कि जीएसटी परिषद में नारियल के तेल पर लगने वाले कर को बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है, जो वर्तमान में पांच प्रतिशत है।

सूत्रों के अनुसार नारियल तेल पर कर में वृद्धि से नारियल तेल की कीमतों में वृद्धि होगी, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में प्रमुख खाद्य तेल वस्तु है।

उन्होंने कहा कि केरल सरकार जीएसटी परिषद की बैठक में नारियल तेल पर कर बढ़ाने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध करेगी, क्योंकि यह राज्य के लोगों के हित के खिलाफ है।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)