नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) रेस्तरां शृंखला केएफसी ने अपने 17,000 से अधिक कर्मचारियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया है। इनमें भारत में इसके फ्रेंचाइजी भागीदारों द्वारा संचालित रेस्तरां में काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि केएफसी का लक्ष्य 2026 तक मूक-बधिर कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करना है।
केएफसी अपने फ्रेंचाइज़ साझेदारों- देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स इंडिया के माध्यम से अपनी क्यूएसआर शृंखला संचालित करती है।
इसके साथ ही केएफसी ‘भारत में अपने 100 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने वाली पहली क्यूएसआर बन गई है।’
केएफसी के 240 शहरों में 1,200 से अधिक रेस्तरां हैं।
केएफसी इंडिया के साझेदार देशों के महाप्रबंधक मोक्ष चोपड़ा ने कहा, “हम इस सांकेतिक भाषा आंदोलन को अपने संगठन से आगे बढ़कर होटल उद्योग में भी ले जा रहे हैं।”
भाषा अनुराग अजय
अजय