किशन रेड्डी अगले सप्ताह करेंगे कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत

किशन रेड्डी अगले सप्ताह करेंगे कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी अगले सप्ताह वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेंगे। इसमें लगभग 62 ब्लॉकों की बिक्री की जाएगी।

तेलंगाना से भाजपा नेता रेड्डी को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कोयला के साथ खान मंत्रालय का भी कार्यभार सौंपा गया है।

कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “नीलामी के 10वें दौर में लगभग 62 कोयला ब्लॉक को अंतिम उपयोगकर्ता प्रतिबंधों के बगैर लाए जाने की संभावना है।”

रेड्डी ने कहा कि नीलामी में पूर्ण पारदर्शिता और राजस्व अधिकतमीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

कोयला ब्लॉक की वाणिज्यिक नीलामी जून, 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थी। उसके बाद से अब तक नीलामी के कुल नौ दौर हो चुके हैं जिनमें 25.6 करोड़ टन क्षमता वाले 107 कोयला ब्लॉकों की नीलामी हुई है।

अब तक 11 वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक चालू हो चुके हैं। पिछले साल वाणिज्यिक ब्लॉकों से 1.75 करोड़ टन कोयला उत्पादन हुआ था।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम