नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट ने दूसरी तिमाही में यूनिटधारकों को 690 करोड़ रुपये का भुगतान किया
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट ने दूसरी तिमाही में यूनिटधारकों को 690 करोड़ रुपये का भुगतान किया
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए यूनिट धारकों को 690 करोड़ रुपये यानी प्रति यूनिट 1.55 रुपये का वितरण किया है।
सत्वा और ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट (केआरटी) रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 690 करोड़ रुपये यानी 1.55 रुपये प्रति यूनिट के वितरण को मंजूरी दी है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 1,123.8 करोड़ रुपये और शुद्ध परिचालन आय 988.1 करोड़ रुपये रही।
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिरीष गोडबोले ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,201.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध परिचालन आय 20 प्रतिशत बढ़कर 19,54.4 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 18 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का पट्टा प्रदान प्रदान किया। इसमें 12 लाख वर्ग फुट के नए पट्टे और छह लाख वर्ग फुट का पट्टा नवीनीकरण शामिल हैं।
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी, कैसर परवेज ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही के दौरान, हमने 18 लाख वर्ग फुट की कुल पट्टे के साथ मजबूत गति बनाये रखी है…मुख्य रूप से जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्रों) और घरेलू मांग के समर्थन से पट्टे की मांग अच्छी बनी हुई है।’’
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



