कोटक बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये

कोटक बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है।

पूरे बीते वित्त वर्ष का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 18,213 करोड़ रुपये रहा है।

मार्च तिमाही में कंपनी की मूल शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये रही है। इसमें कर्ज में 20 प्रतिशत वृद्धि और शुद्ध ब्याज मार्जिन के घटकर 5.28 प्रतिशत होने का भी योगदान है।

बैंक के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी देवांग घीवाला ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष कुल एनआईएम 5.78 प्रतिशत के शीर्ष पर था, जो इस साल कम हो गया है।

पिछले वित्त वर्ष में बैंक का कुल जमा 23 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन कर्ज से जमा अनुपात घटकर 83 प्रतिशत रह गया है। घीवाला ने कहा कि बैंक कर्ज जमा अनुपात को बढ़ाकर 87-88 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य बना रही है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 21 प्रतिशत बढ़कर 25,993 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

बीते वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.34 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय