नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वाहन उद्योग पर केंद्रित केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 169.08 करोड़ रुपये रह गया।
पुणे स्थित इस कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 203.7 करोड़ रुपये रहा था।
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 1,587.71 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,471.41 करोड़ रुपये थी।
तिमाही आधार पर लाभ में 1.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि राजस्व में 3.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
केपीआईटी के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक किशोर पाटिल ने कहा, ‘‘ हमारे रणनीतिक निवेश जैसे कि दूसरी तिमाही में केयरसॉफ्ट इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस बिजनेस का अधिग्रहण पूरा होना और तीसरी तिमाही में हेल्म.एआई में निवेश के साथ एनड्रीम में हिस्सेदारी में वृद्धि हमारी नींव को मजबूत कर रहे हैं। साथ ही हमारी क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं।’’
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान प्राप्त नए सौदों के लिए कंपनी का टीसीवी (कुल अनुबंध मूल्य) 23.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा। इस दौरान 334 नए कर्मचारी इसके साथ जुड़े जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 12,879 हो गई।
भाषा निहारिका अजय
अजय