उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर लेने का आखिरी मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ | Last chance to get free gas cylinder under Ujjwala scheme, know how you can take advantage of this scheme

उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर लेने का आखिरी मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ

उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर लेने का आखिरी मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 1, 2020/10:32 am IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मुफ्त सिलेंडर लेने का आखिरी मौका है।तीन साल के लागू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अवधि को केंद्र सरकार ने सितंबर तक बढ़ा दिया था। अगर आप भी गरीब परिवार से आते हैं और अभी तक इस योजना का फायदा आपको नहीं मिला है तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ ने अनंत चतुर्दशी की प्रदेशवासियों को दी बधाई, लिखा-…

इस योजना (PMUY) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को सिलेंडर का कनेक्शन देती है। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को लकड़ी और गोबर के उपले के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से बचाना है। इसकी समय सीमा अप्रैल 2020 तक ही थी लेकिन कोरोना के संकट को देखते हुए सरकार ने इसे सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। सरकार के ऐलान के मुताबिक 7.4 करोड़ महिलाओं को सितंबर तक मिलने वाली इस सुविधा पर 13,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक का बेटा 4 सा​थियों सहित​ गिरफ्तार, अवैध रेत खनन के वर्…

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आने वाले परिवारों को लाभ मिलता है। बीपीएल परिवार की महिला अपने नाम पर इस योजना के तहत गैस कनेक्शन ले सकती है।
> आवेदक महिला हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो।
> आवेदन करने वाली महिला एक बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
> महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता (सेविंग अकाउंट) होना चाहिए।
> जिसके परिवार के यहां पहले से पहले से एलपीजी कनेक्शन होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
> आवेदक महिला के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड हो।

ये भी पढ़ें: रुद्री बैराज में डूबने से बच्चे की मौत, डैम में नहाने आए थे चार दोस्त

> इस योजना के लिए BPL परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है।
> आवेदन के लिए नजदीकी LPG केंद्र में KyC फार्म जमा करना होगा।
> आवेदन के लिए फॉर्म के साथ नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर देना होगा।
> फॉर्म में यह भी बताना होगा कि आप 14.2KG का सिलेंडर लेंगे या 5 KG का।

PMUY के लिए आवश्यक दस्तावेज…
> अधिकृत बीपीएल राशन कार्ड
> पंचायत प्रधान या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित बीपीएल कार्ड
> एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
> एक पासपोर्ट साइज फोटो
> जन धन/ बैंक खाता संख्या
> आधार कार्ड नंबर
> LIC पालिसी

 
Flowers