लैटेंट व्यू का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर

लैटेंट व्यू का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर

लैटेंट व्यू का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 3, 2021 12:59 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) लैटेंट व्यू एनॉलिटिक्स ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 190 से 197 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर को खुल रहा है।

कंपनी ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन दिन का आईपीओ 12 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक नौ नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 126 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

 ⁠

बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक ए विश्वनाथन वेंकटरमन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे।

फिलहाल वेंकटरमन की कंपनी में 69.63 प्रतिशत, कोटेश्वरन की 7.74 प्रतिशत और हरिहरन की 9.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में